December 23, 2024 4:02 pm

लेटेस्ट न्यूज़

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ आज से सीरीज, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. दोनों टीमें तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. भारत ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 49 रनों से हराया, लेकिन इसके बाद वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हराया.

क्या पिच पर बल्लेबाजों की होगी मौज?

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बड़े स्कोर बनते रहे हैं. इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत में भारत ने 195 रनों का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने आसानी से 159 रनों का स्कोर हासिल कर लिया. ऐसा माना जाता है कि इस मैदान पर रनों का पीछा करना आसान होता है. लिहाजा, दोनों टीमों की कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर सकती हैं.

कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी. जियो सिनेमा पर फैंस फ्री में लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा स्पोर्ट्स-18 पर लाइव ब्रॉडकास्टिंग देख पाएंगे.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा, सजीवन सज्जना, राधा यादव, साइमा ठाकोर, टाइटस साधु और रेणुका ठाकुर सिंह.

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन-

हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, डींड्रा डोटिन, शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, करिश्मा रामहरक, शमिलिया कॉनेल, अफी फ्लेचर, जैडा जेम्स और मैंडी मंगरू.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement