December 23, 2024 11:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोनाक्षी सिन्हा का खुलासा: बड़े एक्टर ने किया रिजेक्ट, साथ काम करने से किया इनकार

सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों एक अलग ही वजह से चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर ऐसा बम फोड़ा, जिससे सब धुआं-धुआं हो गया। सोनाक्षी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए मुकेश खन्ना की उनके उस बयान को लेकर क्लास लगाई, जिसमें उन्होंने उनके नॉलेज और परवरिश को लेकर सवाल खड़े किए थे। सोनाक्षी के इस दबंग अंदाज को देखकर शक्तिमान मुकेश खन्ना ने भी यू-टर्न ले लिया और तुरंत ही सफाई पेश कर दी। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा सोनाक्षी या उनके परिवार को निराश करना नहीं था। अब सोनाक्षी ने इंडस्ट्री में काम कर रहे दोहरी मानसिकता वाले लोगों पर भी निशाना साधा है।

दोहरी मानसिकता पर फूटा सोनाक्षी का गुस्सा

सोनाक्षी सिन्हा ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि इंडस्ट्री में महिलाओं को बहुत अधिक जज किया जाता है। पुरुष कलाकारों पर वो प्रेशर नहीं होता, जिससे महिला कलाकार गुजरती हैं। इसी दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक बार एक अभिनेता ने उके साथ काम करने से मना कर दिया था, वो भी ये कहते हुए कि वो उससे उम्र में बड़ी दिखती हैं। सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही सब ये जानना चाहते हैं कि अभिनेत्री आखिर किस एक्टर के बारे में बात कर रही हैं।

सोनाक्षी संग एक्टर ने काम करने से किया इनकार

इसके बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा- 'मेल एक्टर्स पर वो प्रेशर नहीं होता। जब वे खुद से 30 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हैं, तब उन्हें एजशेम नहीं किया जाता। उन्हें बढ़े हुए पेट या कम बालों के लिए भी जज नहीं किया जाता। लेकिन, मुझे ऐसे एक्टर्स के साथ डील करना पड़ा, जो मुझसे बड़े थे और उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उम्र में उनसे बड़ी दिखती हूं। मैं उन्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। मैं उन लोगों के साथ काम नहीं करना चाहती, जिनकी मानसिकता ऐसी हो।'

कौन है एक्टर?

सोनाक्षी के इस बयान के बाद से ही फैंस ये ये जानने की कोशिश में जुट गए हैं कि आखिर वह किसकी बात कर रही हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने अपने बयान में किसी एक्टर का नाम नहीं लिया है। एक्ट्रेस इससे पहले भी फेट शेम और एज शेमिंग जैसे मुद्दों पर खुलकर बात कर चुकी हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement