December 23, 2024 5:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

महाकुंभ मेले के लिए एमपी से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट

महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे एक विशेष ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन 25 जनवरी से महू से बलिया के बीच चलेगी। ट्रेन दोनों तरफ से चार चक्कर लगाएगी। रेलवे पीआरओ ने बताया कि ट्रेन संख्या 09371 22 व 25 जनवरी और 8 व 22 फरवरी को महू से रवाना होगी। ट्रेन 23 व 26 जनवरी और 9 व 23 फरवरी को बलिया से महू के लिए चलेगी। ट्रेन का आरक्षण 21 दिसंबर से शुरू होगा।

शेड्यूल टाइम 

ट्रेन महू से दोपहर 1.45 बजे रवाना होगी। दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेगी। अगले दिन शाम 7.15 बजे बलिया पहुंचेगी। रात 11.45 बजे बलिया से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 4.50 बजे इंदौर और सुबह 5.30 बजे महू पहुंचेगी। 

इन शहरों में रुकेगी ट्रेन

ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुरी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे।

आरकेएमपी से अगरतला ट्रेन रद्द

रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के 6 फेरे रद्द कर दिए हैं।

इसके तहत ट्रेन 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से 20 फरवरी तक छह फेरे और ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 12 जनवरी से 23 फरवरी तक छह फेरे रद्द रहेगी।

महाकुंभ मेले के दौरान पश्चिम रेलवे ये ट्रेनें चलाएगा

साबरमती-बनारस और साबरमती-बनारस (गांधीनगर के रास्ते) के बीच दो जोड़ी महाकुंभ मेला स्पेशल और अहमदाबाद डिवीजन के रास्ते भावनगर टर्मिनस और बनारस के बीच महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है।

ट्रेन संख्या 09413 साबरमती-बनारस महाकुंभ मेला स्पेशल साबरमती से सुबह 11 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन दोपहर 2.45 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 जनवरी और 5, 9, 14 और 18 फरवरी को चलेगी। ट्रेन 09414 बनारस से सुबह 7.30 बजे रवाना होगी। यह तीसरे दिन दोपहर 12.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 जनवरी, 6, 10, 15 और 19 फरवरी को चलेगी।

ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2, 3 टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement