December 23, 2024 7:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बिहार में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी की अगुवाई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

Bihar Business Connect 2024: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 का आज दूसरा दिन है। दो दिवसीय ग्लोबल बिजनेस इनवेस्टर्स समिट में देश-विदेश की कंपनियों के 850 प्रतिनिधि आए हैं। आज 350 से ज्यादा कंपनी बिहार सरकार के साथ MOU साइन करने जा रही। इस सबमिट के जरिए बिहार में करीब 1 लाख 80 करोड़ का निवेश हुआ है। यह पिछले साल की तुलना में 3 गुना है। इनमें सीमेंट, फुटवियर, टेक, इथेनॉल समेत अन्य सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 40 से अधिक कंपनियों ने IT क्षेत्र में 4000 करोड़ रुपए निवेश करने की रुचि दिखाई है।

30,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

सन पेट्रोकेमिकल्स 36400 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। यह अब तक सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी का दावा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट से 30 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं भारत सरकार की PSU NHPC और एसजेवीएन 5500 करोड़ के प्रोजेक्ट में निवेश करेगी। इधर, आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने भी बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है। यह कंपनी आज MOU साइन कर सकती है। 

कंपनियों ने MOU पर किए हस्ताक्षर

इधर, बिहार IT नीति, 2024 लागू होने के बाद से राज्य में राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय स्तर की अधिक से अधिक कंपनियां निवेश को लेकर उत्साहित हैं। पटना में आयोजित दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन के पहले दिन जयश्री टेक्नोलॉजीज (हेलोवेयर), सुपरसेवा, एक्सेल डॉट, एबीपीएल सहित कई कंपनियों ने IT विभाग के साथ सहमति पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किया। बिहार में कंप्यूटर, लैपटॉप, ड्रोन और सोलर पैनल की मैन्युफैक्चरिंग होगी।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में सन पेट्रो केमिकल

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के नाम से आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव बंदना प्रेयसी ने सरकार की कमान संभाल रखी है। शुक्रवार को कई बड़ी कंपनियां MOU पर हस्ताक्षर करने जा रही है। अब तक जिन कंपनियों का नाम संभावित है, उनमें सन पेट्रो केमिकल, अदाणी समूह, एवन, कैंपा, अंकुर बायोकेम, फॉक्सकॉम, कैप्टन स्टील, श्री सीमेंट, बांगुर सीमेंट, जेके सीमेंट, डालमिया सीमेंट, बिरला सीमेंट, सुप्रीम प्लास्टिक, लहर फुटवेयर आदि का नाम प्रमुख है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement