December 23, 2024 3:56 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मैं सास का रोल नहीं करूंगी’, 600 करोड़ी फिल्म के लिए अमीषा ने रखी थी ये शर्त

Gadar 2: साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर 2’ की रिलीज से पहले इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा और लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की अनबन सुर्खियों में रहती थी. हाल ही में, फिल्म निर्माता ने इस बारे में बात की और बताया कि अमीषा शुरू में एक सास की भूमिका निभाने के लिए तैयार नहीं थीं. हालांकि, उन्हें लगा कि जब वह पर्दे पर मां का किरदार निभाने के लिए तैयार हो गईं तो उन्हें सास का किरदार निभाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. अमीषा ने गदर और फिर इसके सीक्वल में सकीना का रोल प्ले किया था.

गदर 2 में सास का रोल करने के लिए तैयार नहीं थीं अमीषा पटेल
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान  अनिल शर्मा ने बताया, , “गदर 2 की कहानी में उनको (अमीषा पटेल) को उतनी जगह नहीं मिल पाई जो गदर 1 में मिली थी वो उमर और समय को समझ नहीं पाई कि उमर एक चीज होती है उसको सबको समझना होगा जब आप जीते की मां है तो उसकी बहू की सास भी बनना पड़ेगा ना."

उन्होंने कहा, "ये मानते हैं आप बहुत मेहनत कर रही हैं अपने आप पर लेकिन कलाकार हैं, नरगिस भी तो बनी थी मदर इंडिया में मां जब वह जवान थी तो बनना ही पड़ेगा." अनिल ने आगे बताया कि अमीषा कभी-कभी बोलती भी थीं कि मैं सासू मां का रोल नहीं करूंगी. ये बेमतलब की बातें पता नहीं उनके दिमाग में किसने भर दी. 

हमेशा गदर 1 की सकीना रहेंगी अमीषा
अनिल शर्मा ने आगे  बताया कि आज की दुनिया में यह धारणा है कि अभिनेताओं को अपनी इमेज बनाए रखने के लिए कुछ भूमिकाओं से बचना चाहिए. इससे उसके मन में कॉन्फ्लिक्ट पैदा हो सकता था. लेकिन, समय के साथ मुद्दे सुलझ गए. इन चुनौतियों के बावजूद, शर्मा ने अमीषा के लिए रिसेपक्ट भी जाहिर की और कहा वह हमेशा उनके लिए गदर 1 की सकीना जैसी ही रहेंगी, और उनके मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना नहीं है. उन्होंने कहा कि वह उनके परिवार का हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगी.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement