September 15, 2025 12:38 pm

मुश्ताक खान किडनैपिंग मामला: पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, बड़ी सफलता

Mushtaq Khan kidnapping case: फिल्म एक्टर  मुश्ताक खान की किडनैपिंग मामले में बिजनौर क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल इस मामले में शामिल 50 हजार का इनामी अपराधी आकाश उर्फ गोला पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है. बिजनोर क्राइम ब्रांच ने उसे  गिरफ्तार कर लिया है.

मुश्ताक खान किडनैपिंग मामले का आरोपी गिरफ्तार
वहीं इसे लेकर पुलिस ने अपनी स्टेटमेंट में कहा है कि सीनियर एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण मामले में आकाश उर्फ गोला अभियुक्त था.  मुखबीर के जरिये आकाश के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की  जिसके बाद मुठभेड में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभियुक्त मुठभेड़ में घायल हुआ है और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

पुलिस ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और वो फरारी के समय लवी के साथ में अलग-अलग जगह रहा है. उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

क्या है पूरा मामला? 
वेलकम और स्त्री 2 के अभिनेता मुश्ताक खान को एक शो के बहाने मेरठ में इनवाइट किया गया था और यहां कुछ लोगों ने उनका अपहरण कर लिया था. उन्हें नई बस्ती में लवीपाल के घर रखा गया था और उनसे 2.20 लाख रुपये की वसूली की गई थी. बाद में इसी गैंग ने कॉमेडियन सुनील पाल को भी इवेंट के बहाने बुलाकर अगवा किया था और उनसे भी लाखों की रकम वसूल की गई थी. इस मामले में चार आरोपी हैं गैंग का मुखिया लवीपाल, आकाश उर्फ गोला, अंकित और शुभम. इनमें से आकाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया हया है. फिलहाल पुलिस बाकी के तीन आरोपियों की धर पकड़ के लिए भी दिन-रात एक किए हुए है.  

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement