September 16, 2025 3:52 am

देवास के घर में भीषण आग, चार लोगों की गई जान 

मध्यप्रदेश के देवास स्थित एक मकान में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है।
पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत

शहर के नयापुरा में शनिवार तड़के एक मकान में आग लगने से परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। घर की ऊपरी मंजिल पर लगी आग और धुएं के चलते परिवार के सदस्यों की मौत की आशंका है। तड़के अग्निकांड की सूचना मिलते है निगम की 3 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जानकारी के अनुसार अग्निकांड में दिनेश, पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग की मौत हुई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है।  

पुलिस कप्तान पुनीत गेहलोद ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली वो मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि मकान के भूतल पर डेयरी दुकान है। इसके ऊपर प्रथम तल में कुछ सामान भरा है, जबकि पूरा परिवार दूसरी मंजिल पर रहता था।

वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम भी जांच करने पहुंची है। प्रारंभिक जांच में आग भूतल से ही लगने की आशंका जताई जा रही है।

नयापुरा चौराहे पर जिस जगह मकान में आग लगी, उसके पास ही रहने वाले ललित योगी ने बताया सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर तेज धमाके की आवाज आई थी। उन्होंने कहा कि शायद गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ था। एक बड़े फ्रिज का कंप्रेसर भी फटा है धमाका इतना तेज था कि दुकान के शटर के हिस्से काफी दूर तक पड़े हुए मिले हैं। डेयरी के अंदर से चार से पांच गैस सिलेंडर मिले हैं इनमें से एक फटा हुआ है।
 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement