December 24, 2024 5:09 am

लेटेस्ट न्यूज़

कुशीनगर में नारायणी नदी में नाव का इंजन बंद, 300 किसानों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

कुशीनगर: कुशीनगर में नदी के बीचों बीच अचानक नाव का इंजन बंद हो गया, जिसकी वजह से हाहाकार मच गया. कुशीनगर में तमकुहीराज तहसील के रेत इलाके से सैकड़ों लोगों को लेकर आ रही नाव नारायणी नदी की बीच धारा. नाव में लगभग 300 लोग सवार थे, जिन्हें बड़ी कड़ी मशक्कत के बाद देर रात सकुशल किया गया. नदी के बीचों बीच नाव फंसने से सवार लोगों ने गांव में अपने परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद तरयासुजान थाने की पुलिस और तहसील प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया.

पुलिस ने बताया कि तमकुहीराज तहसील में कई ऐसे गांव हैं जहां लोग खेती करते हैं. ऐसे में लोग खेती नारायणी नदी के उसे पर रेता इलाके में पड़ती है, जिसकी वजह से किसान सुबह नाव से नदी पार करके अपने खेतों में जाकर दिनभर काम करते हैं और फिर शाम को नाव से ही घर वापस लौटते हैं. नारायणी नदी पर पुल नहीं बना हुआ है. ऐसे में नदी को पार करने के लिए नाव लोगों के पास एकमात्र रास्ता है.

पुलिस ने बताया गुरुवार को भी दर्जनों गांव की महिला और पुरुष किसान नारायणी नदी पार करके दियारा क्षेत्र में स्थित अपने खेतों में काम करने गए थे. शाम होने के बाद नाव से लोग वापस घर आ रहे थे. इस दौरान नाव पर ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य सामान सहित लगभग 300 लोग मौजूद थे. ऐसे में जैसे ही नाव नदी के बीचों बीच पहुंची उसका इंजन बंद होगा, जिसके बाद लोगों को हाहाकार मच गया.

हालांकि लोगों ने नाव को रेत से निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन नाव पर ट्रैक्टर ट्राली और बाइक, साइकिल, महिला और बच्चों के सवार होने के कारण नाव निकल नहीं पाई. इसके बाद नाव पर सवार लोगों ने अपने घरवालों को जानकारी दी. लोगों को बचाने के लिए तुरंत बचाव कार्य शुरू किया तत्काल मोटर बोट और छोटी नाव का इंतजाम किया गया और एक-एक करके सभी को निकाला गया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement