September 15, 2025 12:39 pm

मोहाली में गिरी 3 मंजिला इमारत, 15 लोगों के दबे होने की आशंका 

मोहाली ।  पंजाब के मोहाली में बड़ा 3 मंजिला इमारत गिर गई है। इस इमारत के मलबे में करीब 15 लोगों के दबे होने की आशंका है। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर जिम था। बताया जा रहा है कि इमारत के पास की बिल्डिंग में काम चल रहा था। बिल्डिंग में खुदाई का काम चल रहा था, जिस वजह से बिल्डिंग गिर गई। पुलिस-प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। 
मिली सूचना के मुताबिक, बहुमंजिला इमारत मोहाली के सोहना इलाके में गिरी है। पुलिस-प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं लगाया जा सका है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं। पर आशंका जताई जा रही है कि करीब 15 लोग दबे हैं। यह बिल्डिंग तब गिरी जब नजदीक में एक बेसमेंट खोदा जा रहा था। सोहना गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि उन्हें पता चला कि जिम को नकुसान हुआ है और घटना के वक्त कुछ युवक जिम में थे।  एनडीआरएफ, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर हैं। इस दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जाएगी।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement