September 15, 2025 12:37 pm

मणिपुर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, कई हथियारों के साथ कारतूस बरामद

इम्फाल। मणिपुर में अभी तक हिंसा का दौर जारी है। हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच मणिपुर सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया।

मणिपुर पुलिस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि ये अभियान क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए चलाए गए थे।

मणिपुर पुलिस के अनुसार, इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों के अंतर्गत फेयेंग पोरोम हिल और के सोंगलुंग क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने कई सामान बरामद किए। 

सुरक्षा बलों को सामान मिले उनमें एसएलआर गोला-बारूद के 11 जिंदा राउंड, एसएलआर की एक मैगजीन, एसएलआर के 66 खाली कारतूस, एक रेडियो सेट बैटरी और एंटीना, 102 खाली एके 47 कारतूस, दो खाली एसएलआर कारतूस, एक 12-बोर कारतूस और एक स्थानीय रूप से निर्मित बम शामिल हैं। 

पुलिस के बयान में कहा गया है कि 1 अक्टूबर को हुई घटना के बाद यह पता चला कि चोरी की गई गाड़ी का इस्तेमाल इम्फाल पश्चिम के उरीपोक सोरबोन थिंगल के एटी सदस्य असीम कानन सिंह और उसके साथियों ने किया था। उस समय हथियारबंद बदमाशों ने इम्फाल पश्चिम में एक नागरिक से जबरन एसयूवी (फॉर्च्यूनर) छीन ली थी। 

इस बीच, रविवार को सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने असीम कानन सिंह के आवास पर छापा मारा, लेकिन आरोपी या उसके साथियों का पता नहीं लगा पाई। हालांकि, छापेमारी के दौरान सीसीटीवी कैमरे की एक डीवीडी मशीन, एक आई-20 वाहन, तीन बैग, एसडीआरएफ चिह्नित एक पीले रंग की लाइफ जैकेट, एक एयर गन (तूफान एमओडी-18) और दो बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई सामान जब्त किए गए।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement