September 15, 2025 1:01 pm

ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां की जाएगी भंग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दिए संकेत

भोपाल । मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा संगठन का ढांचा नए सिरे से तैयार करने के लिए पूरे प्रदेश की ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां भंग की जाएगी। इसके साथ ही सभी ब्लॉक अध्यक्षों को भी उनके पद से हटा दिया जाएगा। इस बात के संकेत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दी है। इसके साथ ही सभी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को भी उनके पद से हटा दिया जाएगा। पटवारी के द्वारा कांग्रेस नेताओं को यह बता दिया गया है कि अब यह कदम उठाया जाना है। ऐसा समझा जाता है कि पटवारी ने यह जानकारी इस कारण से दी ताकि जब ब्लॉक अध्यक्ष को उनके पद से हटाया जाए तो अपने समर्थक को पद से हटाए जाने को आधार बनाकर नेताओं के द्वारा बयानबाजी का सिलसिला शुरू नहीं किया जाए।
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में पटवारी द्वारा आने वाले समय के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा तैयार किए गए वर्किंग कैलेंडर की भी चर्चा की गई। कांग्रेस के नेताओं को यह बताया गया कि अब आने वाले समय में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा कब-कब क्या-क्या किए जाने की योजना है। इस बैठक में कई वरिष्ठ  नेता शामिल थे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement