September 15, 2025 11:19 am

मुंबई में रेजिडेंशियल बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां पाया काबू

मुंबई में मशहूर बॉलीवुड सिंगर शान जिस बिल्डिंग में रहते हैं, वहां मंगलवार यानी आज तड़के भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है. फिलहाल घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

दरअसल मुंबई के बांद्रा वेस्ट इलाके में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव नाम की रेजिडेंशियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग लगने की सूचना इमरजेंसी नंबर पर उन्हें मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने 10 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और बिल्डिंग को खाली कराया. बता दें कि इस बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट भी है. आग लगने के समय शान और उनका परिवार अपने फ्लैट में मौजूद था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ न ही कोई घायल हुआ.

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सूचना पर मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की. कुछ घंटों के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया था. सिंगर शान भी अपनी फैमिली के साथ बिल्डिंग के बाहर खड़े रहे.

कुर्ला स्क्रैप मार्केट में भी लगी भीषण आग
इसके अलावा सोमवार देर शाम मुंबई के मानखुर्द इलाके में स्थित कुर्ला स्क्रैप मार्केट में भी भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 30-40 गोदाम जलकर खाक हो गए. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. कुर्ला स्क्रैप मार्केट में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी यहां कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement