September 15, 2025 10:26 am

वाराणसी में जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनते अधिकारी

वाराणसी । प्रशासनिक अफसरों और जनप्रतिनिधियों की  मासिक बैठक में अधिकारियों पर आदेश की अवहेलना  के आरोप लगे। वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने रामनगर में शिवर एवं क्षतिग्रस्त पेयजल पाइपलाइन दुरुस्त न करने के संबंध में  प्रश्न  उठाया,  बताया कि सामने घाट पर अनधिकृत तरीके से आरती शुरू करने और बिजली शार्ट  सर्किट में एफ आई आर  करने के निर्देश के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। डीएम ने कहा कि बिना नगर निगम   की अनुमति के घाटों पर कोई गतिविधि नहीं होगी। विधायक अवधेश सिंह नें   शिवर और  पेयजल का पाइप ढकने  में जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
विधायक नील रतन सिंह पटेल (नीलू) के प्रतिनिधि ने बताया कि चार-पांच माह पूर्व  लटकते तार को हटाने के लिए कहा गया, लेकिन  कार्य नहीं हुआ। नील रतन पटेल का सिकरौल  स्थित आवास 1 वर्ष से बंद है, बावजूद 3 लाख का बिजली बिल आ गया। एमएलसी धर्मेंद्र राय ने पिछली बैठक में बिजली अभियंता को विभिन्न अनियमितताओं   से अवगत  कराया था। इसके बावजूद  संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। विधायक टी राम ने नहरो  का संचालन न होने पर नाराजगी जताई। 
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सुनील पटेल सहित पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल,वी सी  वीडिऐ  पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत  वर्मा, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित थे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement