September 15, 2025 12:24 pm

सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा, मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को रैली होगी

नीतीश कुमार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर हैं. प्रगति यात्रा को लेकर एक तरफ जहां नीतीश कुमार की तारीफों के पूल सोशल मीडिया पर बांधे जा रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ 4 साल में बनने वाला पुल 11 साल में भी निर्माणाधीन है. वहीं प्रगति यात्रा को लेकर इस अर्ध निर्मित पुल का रंग-रोगन किया जा रहा है, जिस तरह सीएम नीतीश प्रगति यात्रा के दौरान उद्घाटन करने वाले हो. यहां काम करने वाले मजदूर भी जान जोखिम में डालकर इसका रंग-रोगन कर रहे हैं. बच्चे भी जान जोखिम में डालकर अर्धनिर्मित पुल पर चढ़ रहे हैं.

27 दिसंबर तक पूरा करना लक्ष्य

सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है और पहले चरण की शुरुआत भी हो गई है. पहले चरण में मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर पहुंचेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रसाशन पूरी तैयारी कर रहा है. उसी तैयारी में चंदवारा घाट स्थित बूढी गंडक नदी पर बना अर्ध निर्मित पुल की मजदूर रात दिन लगकर रंगाई कर रहे हैं. रंग-रोगन का काम 26 दिसंबर तक पूरा कर लेना है क्योंकि 27 दिसम्बर को मुख्यमंत्री का जिले में आगमन है.

पुल का शिलान्यास 2014-15 में हुआ

अर्ध निर्मित चंदवारा पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 14 -15 में किया था और इस चंदवारा पुल को वर्ष 2018 तक पूरा कर लिया जाना था. वर्ष 2024 बीतने वाला है लेकिन यह पुल पूरा नहीं हुआ. अब एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर आयेंगे और जिले में हुए विकास कार्यों का जायजा लेंगे. प्रशासनिक अधिकारी रात-दिन एक कर काम तैयारियों में जुटे हैं. वहीं ग्रामीण इलाकों की सड़कें दुरुस्त की जा रही है.

चंदवारा पुल का उद्घाटन 2025 में होगा

चंदवारा पुल के बनने से शहर के पूर्वी इलाके के लोग एनएच 57 से आसानी से जुड़ जाएंगे. दरभंगा की ओर जाने के लिए 10-15 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है. पुल का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद कभी पुल का पाया धंस गया तो कभी पुल का पाया टेढ़ा हो गया. जैसे-तैसे पुल बना अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिकरण में समस्या आ गई. 14 फरवरी को मुजफ्फरपुर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भूमि अधिग्रहण की राशि भी निर्गत कर दी. 10 माह गुजर जाने के बाद भी अब तक भूमि अधिकरण नहीं होने से पुल अर्ध निर्मित अवस्था में है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर आनन-फानन में पुल का रंग-रोगन कराया जा रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि पुल निर्माण से जुड़ी सभी समस्याओं को सुलझा लिया गया है. पुल का उद्घाटन 2025 में किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि नए साल में शहर वासियों को पुल का तोहफा मिलेगा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement