September 15, 2025 12:23 pm

गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने के लिए की मांग

Giriraj Singh: BJP के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं आज अटल जी की जन्म जयंती पर इतना ही कहूंगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA का चुनाव होगा और बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो 30 साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है.

बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कड़ा बयान

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में अस्पतालों और स्कूलों की स्थिति जर्जर थी. आज उसको एक ऊंचाई पर ले जाने का काम नीतीश कुमार ने किया है. उड़ीसा में नवीन पटनायक ने भी वर्षों तक सेवा की. ऐसे व्यक्तियों को देश में पुरस्कृत किए जाने की जरूरत है. चाहे वह जिस भी रुप में रहा हो. ऐसे लोगों को भारत रत्न जैसे पुरस्कारों से नवाजा जाना चाहिए. इसके साथ ही दिल्ली सहित देश में बांग्लादेश से घुसपैठियों के आगमन के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि बांग्लादेशियों को समाज भी चिन्हित करें और सरकार भी चिन्हित करने की कोशिश करें और बांग्लादेशियों को चिन्हित करके उन्हें सरकार के हवाले करना चाहिए.

बिहार में सामाजिक समरसता खतरे में

गिरिराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेशियों को देश से बाहर निकलना चाहिए, क्योंकि सामाजिक समरसता के लिए बांग्लादेशी बिहार और तमाम राज्यों में खतरा हैं. बिहार की बांग्लादेश और नेपाल से जुड़ी 800 किलोमीटर की सीमा बनीं मस्जिदों को भी चिन्हित किया जाए. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की फ्री वाली योजनाओं पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जैसे भ्रष्ट अब वह कोई भी नौटंकी कर ले, लेकिन दिल्ली उन्हें स्वीकार नहीं कर सकती है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement