September 15, 2025 12:26 pm

 भारती एयरटेल की सेवाएं बाधित होने और आउटेज की बात आई सामने 

मुंबई । टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल की सेवाएं बाधित होने और आउटेज से जुड़ी खबरें आई हैं। कंपनी के कई ग्राहकों ने शिकायत की, कि वे एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विसेज यूज नहीं कर पा रहे हैं। 
एयरटेल नेटवर्क ठप होने से एयरटेल मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों यूजर्स प्रभावित हुए हैं, जिसकी वजह से वे कॉल करने या इंटरनेट का यूज नहीं कर पा रहे हैं। जहां अब तक 3000 से ज्यादा यूजर्स ने इस बारे में रिपोर्ट किया है। कई एयरटेल यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की है। कुछ ग्राहकों ने बताया कि एयरटेल सिम पर चलने वाला उनका डिवाइस काफी समय से नो नेटवर्क पर चल रहा है। हालांकि, एयरटेल की ओर से इस आउटेज की वजह पर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। कई यूजर्स को आउटेज की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने के बाद मिली।
एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या एयरटेल डाउन है, उसका वाईफोई और मोबाइल इंटरनेट दोनों ही काम नहीं कर रहे हैं। एयरटेल ने कहा, “चिंता ना करें, हम यहां आपकी मदद करने के लिए हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement