September 15, 2025 7:39 am

मथुरा-बरेली हाइवे पर गूगल मैप के कारण कार दुर्घटना, कई लोग घायल

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गूगल मैप पर भरोसा करके एक बार फिर कुछ लोग भटककर गलत रास्‍ते पर चले गए। उनकी कार दुघर्टनाग्रस्‍त हो गई और उनकी जान जोखिम में पड़ गई। मथुरा-बरेली निर्माणाधीन हाईवे पर मिट्टी के अवरोध से टकराकर कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोग चोटिल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने सभी को कार से निकलवाया। कार सवार लोग बरेली से मथुरा वृंदावन बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए निकले थे। रास्ता देखने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया, लेकिन हाईवे पर पहुंचने के बाद ही गूगल मैप पर दिखा रहा रास्ता खत्म हो गया और उनकी कार मिट्टी के अवरोध से टकरा गई और दुर्घटना का शिकार हो गई।

गूगल मैप की गलती से हादसा

घायलों को देख मौके पर लोगों को भीड़ लग गई पुलिस को सूचना दी गई और इलाज के लिए अस्पाल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि गूगल मैप पर बरेली मथुरा हाईवे की सड़क चालू दिख रही है। वास्तव में अभी भी यह निर्माणाधीन है और जगह-जगह मिट्टी के अवरोधक लगे हुए हैं, जिसके कारण यह हादसा हो गया। इस हादसे में बरेली के रहने वाले विमलेश श्रीवास्तव और केशव गुरुवार को अपनी कार से बरेली से मथुरा की ओर जा रहे थे। मथुरा वृंदावन जाने के लिए उन्होंने गूगल मैप का सहारा लिया और हाईवे पर चढ़ गए। निर्माणाधीन मथुरा-बरेली हाईवे पर हाथरस जंक्शन थाना इलाके पर रोड पर कोई भी डाइवर्जन का बोर्ड नहीं था। इसकी वजह से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बगैर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड के अवरोध

हाथरस जिले की सीमा में सिकंदराराऊ से मथुरा को आते हुए बरेली-मथुरा हाईवे पर रास्ते से पहले फ्लाईओवर के पास एक छोटा सा बोर्ड लगा है। इसमें लिखा है कि हाईवे बंद है। लेकिन हाईवे की सर्विस लेन खुली होने के कारण वाहन आ जा रहे हैं। उसके बाद ये वाहन बिना किसी अवरोध के दो फ्लाईओवर पार करके हाईवे पर आ जाते हैं। निर्माण कम्पनी ने हाईवे पर कई जगह बगैर रिफ्लेक्टिंग बोर्ड के मिट्टी डालकर रास्ते बंद कर रखे हैं। ग्रामीणों के अनुसार इस जगह पर अब तक करीब दो दर्जन से अधिक वाहन टकरा चुके हैं।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement