September 15, 2025 6:30 am

नरहरि और कोठारी बने पीएस, मैथिल, मनीष सिंह सचिव सरकार ने नए साल से पहले 90 आईएएस को दिया प्रमोशन का तोहफा

भोपाल। मप्र सरकार ने नए साल से पहले करीब 90 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है। इनमें पी नरहरि और डॉ. नवनीत कोठारी को सचिव से प्रमुख सचिव और अविनाश लवानिया, प्रीती मैथिल, मनीष सिंह, अभिषेक सिंह, सुफिया फारूखी वली,इलैया राजा टी, अजय गुप्ता आदि 16 अफसरों को अपर सचिव से सचिव के पद पर प्रमोट किया है। 29 अफसरों को उप सचिव से अपर सचिव के पद पर प्रमोट किया गया है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement