September 15, 2025 2:37 am

बिगबी ने मेरी फ्लॉप फिल्म के लिए समय निकाला : मीका सिंह

मुंबई । हाल ही में एक इंटरव्यू में सिंगर मीका सिंह ने मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। सिंगर ने बताया कि अमिताभ ने उनकी फिल्म के फ्लॉप मुहूर्त में भी अपने समय का पूरी तरह से सम्मान किया। 
सिंगर मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार अमिताभ बच्चन को अपने शोज में इनवाइट किया, लेकिन कभी भी बिग बी ने उनका इनवाइट स्वीकार नहीं किया। एक बार तो मीका अमिताभ के बंगले तक पहुंच गए थे और चक्कर लगाए थे, लेकिन फिर भी उनका इनवाइट नहीं मिला। इस बीच, मीका ने अपने भाई और सिंगर दलेर मेहंदी से इस बात को साझा किया। दलेर ने इस पर एक मजेदार शरारत की और मीका को बताया कि वह अमिताभ से उन्हें मिलवाएंगे। इसके बाद दलेर ने मीका से एक फोन कॉल किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह असली अमिताभ बच्चन से बात कर रहे हैं। हालांकि बाद में मीका को यह पता चला कि वह किसी और से बात कर रहे थे, और यह पूरी एक मजेदार शरारत थी। 
कुछ समय बाद, मीका की अमिताभ बच्चन से शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई, और अमिताभ ने उनसे पूछा कि वह उन्हें क्यों इनवाइट भेजना बंद कर चुके थे। इसके बाद, मीका ने अपनी एक फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त के लिए अमिताभ को बुलाया। अमिताभ ने बिना किसी शिकायत के ठीक समय पर वहां पहुंचकर उनका सम्मान किया। मीका ने बताया कि अमिताभ ने उनकी फिल्म के फ्लॉप मुहूर्त में भी अपने समय का पूरी तरह से सम्मान किया। मीका ने कहा, अमिताभ जी ने अपनी बात का पूरी तरह से सम्मान किया और मेरी फ्लॉप फिल्म के मुहूर्त में अपना कीमती वक्त निकाला। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement