September 15, 2025 7:35 pm

पीथमपुर में कचरा जलाने के खिलाफ प्रदर्शन उग्र, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इंदौर/धार: धार जिले के औद्योगिक नगर पीथमपुर में भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जमा किए गए यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन रासायनिक कचरे को जलाने के विरोध में हो रहा प्रदर्शन हिंसक होता जा रहा है. शुक्रवार को हजारों की संख्या में युवा प्रदर्शन के लिए पीथमपुर पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। 

प्रदर्शनकारी कचरे जलाने के दुष्परिणामों से डरे हुए

रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक हजार हिंसक प्रदर्शनकारी युवा रामकी कंपनी की ओर बढ़ रहे हैं, जिन्हें देखकर पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया है. प्रदर्शनकारी भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जमा किए गए यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने के दुष्परिणामों से डरे हुए हैं। 

गौरतलब है कि गुरुवार को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में कचरा जलाने के विरोध में एक प्रदर्शनकारी ने आत्मदाह करने की कोशिश की थी, लेकिन उसे बचा लिया गया था. इस बीच लोगों के विरोध को देखते हुए पीथमपुर एसडीएम विवेक गुर्जर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement