September 15, 2025 12:18 am

ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए यह पांचों बिहार के गिरोह के लिए हैंडलर का काम करते थे। गांव के लोगों का खाता खुलवाने के नाम पर आधार कार्ड ले लेते थे।
इसके बाद उन अकाउंट और आधार कार्ड के जरिए खोले गए खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर करवाते थे। आधार कार्ड, खाते की डिटेल मुहैया कराने पर गैंग के लीडर से मोटी रकम हासिल करते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 32 नए एटीएम, 41 पासबुक, 23 चेकबुक, 7 पैन कार्ड, 4 कोटक महिन्द्रा बैंक का भरा हुआ फार्म व 20 कूटरचित आधार कार्ड बरामद किए हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह गांव के लोगों को बैंक खता खुलवाने के बदले पैसे देने का लालच देकर उनसे आधार कार्ड ले लेते थे। उनमें कूटरचना कर फर्जी आधार कार्ड बनाकर कई बैंकों में खाता खुलवाते थे। उन खातों को बिहार में साइबर ठगी करने वाले गिरोह को महंगे दाम में बेचा करते थे। पकड़े गए आरोपियों में आलोक राज कुर्मी पुत्र महेन्द्र प्रसाद, सुखवेन्द्र कुमार पुत्र बनारस प्रसाद कुर्मी, निखिल शुक्ला पुत्र दुर्गा प्रसाद, संदीप कुमार सरोज पुत्र लाल बहादुर सरोज, मो मुकीम सलमान पुत्र मो मोईन शामिल हैं। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement