September 15, 2025 10:04 pm

उद्योग मंत्री देवांगन पहुंचे सराफा व्यवसायी के निवास

रायपुर : उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन आज सराफा व्यापारी स्वर्गीय गोपाल राय सोनी के कोरबा स्थित निवास स्थान टीपी नगर पर पहुंचे, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के साथ घटना का लिया जायजा। कैबिनेट मंत्री ने व्यवसायी के नृशंस हत्या पर शोक जताया। उन्होंने व्यवसायी स्व. सोनी के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और मृतात्मा की शंाति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री देवागंन ने पुलिस अधीक्षक से घटना के हर संभावित पहलू पर बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तार करने़ के निर्देश दिए।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement