September 15, 2025 7:19 am

मंदिर के पास मिला गोमांस, हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना

प्रयागराज। प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। इसमें देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसी बीच पुराने शहर की पीपल गांव चौकी के पीछे मंदिर के पास गो मांस फेंके जाने की घटना से यहां हंगामा मच गया। गो मांस की सूचना पर हिंदूवादी संगठन यहां पहुंच गए।
बजरंग दल और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए कहा कि गोमांस के टुकड़े कैसे फेंके गए। पुलिस सफाई देती रही लेकिन हंगाम बढ़ता गया। हिंदु संगठन मंदिर के पास बैठकर धरना देने लगे। पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराते हुए पीपल गांव चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया। डीसीपी ने कार्रवाई करने के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एसीपी के नेतृत्व में टीम बना दी। 
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके में सोमवार को एक मंदिर के पास गो मांस मिला। सड़क पर टुकड़ों में बंटे मांस को लेकर शिकायत की गई कि यह गो मांस है, इसकी जांच कराई जाए। पुलिस जांच में जुटी थी तभी हिंदुवादी संगठनों वहां पहुंच गए और हंगामा करने लगे। गो मांस की सूचना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग होने लगी। चौकी पर हंगामे के बाद मंदिर के पास धरना शुरू हो गया। पुलिस अधिकारियों ने चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर पूरे मामले की जांच शुरू करा दी है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement