September 15, 2025 2:22 am

 अखिलेश यादव का दावा-सीएम योगी आदित्यनाथ बीजेपी के सदस्य नहीं हैं

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के सदस्य नहीं हैं। मंगलवार को यहां प्रेस वार्ता के दौरान सपा मुखिया ने यह चौंकाने वाला दावा किया। प्रेस वार्ता के दौरान अखिलेश ने बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर के बयान का जिक्र किया। बिना गुर्जर का नाम लिए अखिलेश यादव ने कहा कि एक विधायक ने कहा कि 50 हजार गाय प्रतिदिन काटे जा रहे हैं. या तो विधायक गलत हैं, या 50 हजार गाय रोज काटी जा रही हैं, ये सच है। बीजेपी के विधायक कह रहे हैं कि अगर आज बीजेपी की सरकार नहीं होती या सीएम न होते तो वह मुख्यमंत्री आवास में घुस जाते। उन्हें शायद यह नहीं पता है कि आज जो सीएम हैं वह बीजेपी के सदस्य नहीं हैं। इसलिए देर क्यों कर रहे हो, अगर 50 हजार गाय प्रतिदिन काटी जा रही है तो आइए लखनऊ और घुस जाइए मुख्यमंत्री आवास में।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement