March 13, 2025 11:35 am

अयोध्या जा रही वंदे भारत का दो घंटे इंजन खराब

अलीगढ़ ।  अयोध्या जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस का आइटीआइ के पास इंजन खराब हो गया। इस कारण करीब डेढ़ घंटे तक कानपुर की ओर जाने वाली रेलवे लाइन का यातायात बाधित रहा। इस दौरान शताब्दी समेत छह ट्रेनें प्रभावित रहीं। दो घंटे बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया गया। आपको बता दें कि आनंद विहार टार्मिनल से चलकर अयोध्या जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का अलीगढ़ स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7ः30 निर्धारित है। हालांकि रविवार को ट्रेन 20 मिनट देरी से चल रही थी लेकिन अलीगढ़ आते समय सुबह 7.45 बजे के करीब आइटीआइ के पास वंदे भारत एक्सप्रेस का इंजन खराब हो गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जानकारी मिलने पर अलीगढ़ से कैरिज एंड वैगन विभाग से तकनीकी टीम को भेजा गया। तकनीकी टीम को इंजन सही करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लग गया। इस दौरान कानपुर की ओर जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को महरावल से आगे रोक दिया गया। नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस आदि को रोक दिया गया। इंजन की आंशिक रूप से तकनीकी कमी सही करने के बाद ट्रेन को अलीगढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर लाया गया। यहां तकनीकी टीम के प्रभारी आरबी सिंह, तकनीशियन अनिल कुमार आदि जुट गए। इंजन के रिवर्सल में आई कमी को पूरी तरह से सही किया गया। इस दौरान दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर ही खड़ी रही। करीब 10 बजे ट्रेन को कानपुर की ओर रवाना किया गया। इस दौरान सीएमआई संजय शुक्ला, एसएस मुकेश उपाध्या, डिप्टी एसएस राजाबाबू, जीआरपी, आरपीएफ के जवान समेत कई लोग मौजूद रहे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement