March 14, 2025 9:49 pm

बिहार के बेगूसराय में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से डराने वाला मामला सामने आया है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने बुजुर्ग को सोते समय गोली मारी थी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना-पीना खाकर अपने रूम में सोने के लिए चला गया थे.

परिजनों ने बताया है कि सुरेश महतो भी अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे. अपराधियों ने सोते समय खिड़की से सुरेश महतो को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग उनके रुम तरफ झांक कर दिखे तो खून से लथपत पड़ा हुआ था और अपराधी मौके से फरार थे. आनन-फानन में उन्हें उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय ला रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

परिजनों का यह भी कहना है कि गांव के ही रहने वाले एक दबंग व्यक्ति के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है. जिसके कारण से उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement