March 14, 2025 9:43 pm

गंगा में बनेगा तैरता हुआ पूजा स्थल

वाराणसी ।  वाराणसी को स्मार्ट सिटी के अंतर्गत तथा वर्ष पर्यंत आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के  लिए  नई- नई सुविधाओं एवं सुरक्षा तंत्र से सुसज्जित किया जा रहा है। काशी में आने वाले श्रद्धालुओं को जल्द ही फ्लोटिंग पूजा स्थल नया अनुभव देगा। बीच गंगा में श्रद्धालु मां गंगा की पूजा कर सकेंगे। इसमें दो चेंजिंग रूम भी रहेंगे और 10 से 12 लोग एक फ्लोटिंग स्थल पर रह सकेंगे। शासन की ओर से मथुरा,वृंदावन, अयोध्या और बनारस के लिए 50 करोड रुपए का नया मद  सृजित किया गया है,  जिसके तहत नगर निगम ने 21 करोड़ 61 लख रुपए का प्रस्ताव भेजा है। नगर निगम ने  चार फ्लोटिंग पूजा स्थलों का प्रस्ताव भेजा है, इनकी कुल लागत 1.87 करोड रुपए आएगी। इनमें तीन तरफ से नाव पर  चढ़ने उतरने की सुविधा होगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी इंतजाम होंगे। प्रस्ताव में 24 घाटों का जीर्णोद्धार एवं शाइनेज लगाए जाएंगे। इसके अलावा पांडेपुर फ्लाईओवर के नीचे स्थाई शेल्टर होम बनाया जाना है। शेल्टर होम  पर 31 लाख 71 हजार रुपए खर्च होंगे, वहीं चार फ्लोटिंग बिल बोर्ड भी लगाए जाएंगे,उनपर नगर निगम से जुड़ी सुविधाओं, हेल्पलाइन नंबर के अलावा आम नागरिकों के लिए जरूरी सूचनायें  फ्लैश होगी। इन पर 11 करोड़ 13 लाख  रुपए खर्च होने का अनुमान है। वाराणसी में स्मार्ट सिटी के तहत 100 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे जो गोदौलिया से मैदागिन के बीच होंगे। शहर में एक स्थायी शेल्टर होम बनाया जाना है जिसपर 31 लाख 71 हजार  रुपए खर्च होंगे। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement