March 13, 2025 2:37 am

गे डेटिंग एप पर दोस्ती, फिर नग्न फोटो-वीडियो बनाकर वसूले 69,300 रुपये 

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में पुलिस ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश गे डेटिंग एप के द्वारा युवकों से दोस्ती करते थे और होमो सेक्सुअल गतिविधियों का झांसा देकर युवकों को अपने रूम में बुलाकर बंधक बनाते थे। इसके बाद उनके नग्न फोटो-वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पैसा वसूलते थे। जानकारी के मुताबिक गैंग द्वारा पीड़ित एक इंजीनियर और बैंककर्मी से इसी तर्ज पर 118000 रुपए और 70 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर गैंग के सभी 8 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस गैंग के गिरफ्तार बदमाशों के बैंक खातों की जांच में जुटी है। ताकि साफ हो सके कि ये लोग अब तक कितने लोगों से इस तरीके की अवैध वसूली कर चुके हैं। इस पूरे मामले में पुलिस ने बताया कि एक पीड़ित युवक द्वारा घटना की लिखित तहरीर दी गई थी। युवक ने कहा था कि एप के माध्यम से चैट करके उससे पहले दोस्ती की गई। जब युवक को भरोसा हो गया तब 12 तारीख की शाम को फ्लैट में सेक्स एक्टिविटी करने के नाम पर बुलाया गया। वहीं, युवक जब फ्लैट पर गया तब चार व्यक्ति पहले से ही मौजूद थे। उन्होंने धक्का देकर युवक को अंदर कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही युवक को बंधक बनाकर नग्न किया गया और वीडियो भी बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 69,300 रुपये ट्रांसफर कर लिए। बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद युवक ने तत्काल थाने पहुंचा। जिसके बाद पुलिस ने उचित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत किया। 

पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार
इस शिकायत के अगले दिन एक अन्य वादी ने एक लिखित तहरीर दी। युवक ने भी इसी तरह की शिकायत दर्ज कराई थी। युवक ने कहा था कि हत्या और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 118000 रुपये ट्रांसफर करा लिए गए।दोनों शिकायतों को लेकर मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम कपिल, संदीप, नितिन, दीपक, अरुण, अभिषेक, अभिषेक बालियान और अर्जुन है।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement