Post Views: 6
लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार रात कड़ाके की सर्दी के बीच लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे लोगों का हाल जानने पहुंचे। सीएम का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां योगी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से कुशलक्षेम पूछी और फिर लक्ष्मण मेला रोड चले गए जहां अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के कई जिलों से आए लोग ठहरे थे।
मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन रैन बसेरों में कोई अपने परिजन को चिकित्सक को दिखाने के लिए तो कोई अन्य कार्य से यहां आया था। सीएम योगी ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं तो सभी ने व्यवस्था को संतोषजनक बताया। सीएम ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
