September 14, 2025 1:36 pm

चलती गाड़ी का फटा टायर लोगों में हड़कम्प

हाथरस ।  सासनी बस स्टैंड के पास अचानक हड़कम्प मच गया जब रोड़ पर चलती मेक्स का अचानक टायर फट गया। टायर के फटने से रोड़ की बजरी, गिट्टी निकल कर इधर उधर उड़ गयी। इस टायर के फटने से सड़क पर बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। बस स्टैण्ड़ पर व उसके आसपास खड़े लोगों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक तेज रफ्तार मेक्स का टायर फटने से उसके पास चल रही गाड़ी व हम लोग बुरी तरह ड़र गये, कि कहीं ये गाड़ी अनियन्त्रित हो कर हम लोगों के उपर न गिरे। टायर फटने के कारण निकली कंकड़ी कई लोगों के पास से निकल गयी और एक बाइक की रिम को क्षतिगृस्त कर दिया। वो तो भगवान का लाख लाख शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी को चोट नही आयी गाड़ी चला रहे चालक ने गाड़ी को कंट्रोल कर लिया। मेक्स चालक ने बताया कि अलीगढ़ से से मेक्स में रिफाइंड की टीन  लेकर हाथरस डालने जा रहा था। वहीं कुछ देर के लिए सड़क पर चल रहा यातायात बाधित हो गया।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement