November 20, 2025 1:57 am

सैफ अली खान ने होश में आते ही पूछे डॉक्टर से दो सवाल, हालत में सुधार

Saif Ali Khan: सैफ अली खान और करीना कपूर के घर पर 16 जनवरी को जो घटना घटी उसने सभी को हैरान कर दिया है. एक शख्स ने सैफ-करीना के घर में घुसकर चाकू से एक्टर सैफ अली खान पर हमला कर दिया और फरार हो गया. सैफ बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सैफ अब ठीक हैं और पिछले 24 घंटों में वो तेजी से रिकवर करते हुए नजर आए हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने सैफ अली खान की हेल्थ को लेकर कहा कि वो खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा. लेकिन कम लोग ये बात जानते हैं कि जब सैफ को होश आया, तो उन्होंने डॉक्टर्स से पहले 2 सावल क्या पूछे?

2 हफ्ते बाद शूटिंग पर जा सकते हैं सैफ
डॉक्टरों ने सैफ की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि सैफ अली खान की दो सर्जरी की गईं हैं. एक सर्जरी उनकी रीढ़ की हड्डी की हुई है और दूसरी कॉस्मेटिक सर्जरी. कोई बड़े कॉम्पलिकेशन नहीं थे. सैफ अली खान की सर्जरी करीब 6 घंटे तक चली और जब उन्हें होश आया तो उन्होंने पूछा कि क्या मैं शूटिंग पर जा पाऊंगा? क्या मैं जिम जा पाऊंगा? डॉक्टर ने सैफ को आश्वासन दिया और बताया कि वो दो हफ्ते बाद शूटिंग पर जा सकते हैं.

डॉक्टर ने दिए सैफ के सवालों के जवाब
सैफ अली खान का हौसला बढ़ाते हुए डॉक्टर ने उनसे एक हफ्ते बेड रेस्ट और एक हफ्ते का रेस्ट दिया है. 1 हफ्ते तक सैफ को ज्यादा लोगों से मिलने की भी सलाह नहीं दी गई है. इसके अलावा दो हफ्ते बाद सैफ अली खान जिम भी शुरू कर सकते हैं. चार बच्चों के पिता सैफ की फिटनेस देखने लायक है. हालांकि अभी तक हमलावर पकड़ा नही गया है. पुलिस ने बीते दिन शाहिद नाम के एक शख्स को पकड़ा था. बीती शाम तक ये पता चला कि शाहिद का सैफ के केस से कोई लेना देना नहीं है.

केस में हो रहे हैं नए-नए खुलासे
वहीं इसी बीच ये भी कहा जा रहा है कि जो CCTV फुटेज दिखाई गई है, वो सैफ अली खान और करीना कपूर की बिल्डिंग की है ही नहीं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस ने करीना का बयान दर्ज कर दिया है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!