March 14, 2025 7:30 am

अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर फरार, कोलकाता से भरी दुबई के लिए उड़ान

लखनऊ । अतीक अहमद का करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम फर्जी पासपोर्ट से भारत छोड़कर फरार हो गया है। सूत्रों के अनुसार, गुडडू ने दिसंबर 2023 में कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी। सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और कोलकाता से दुबई पहुंच गया। 
जांच में पता चला हैं कि यूपी पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर गुड्डू ने कोलकाता में अतीक के करीबी लेदर व्यापारी की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को इसबारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट से वह आसानी से इमिग्रेशन जांच पार कर दुबई पहुंच गया। 
गुड्डू मुस्लिम फरवरी 2023 में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक है। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। यूपी पुलिस उसकी तलाश में कई महीनों से जुटी हुई थी, लेकिन अब उसके दुबई फरार होने की खबर आ रही है। वहीं गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी फर्जी पासपोर्ट के द्वारा देश छोड़ने का शक गहराता जा रहा है। प्रयागराज पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक रिश्तेदार ने खुलासा किया था कि मैंने दिल्ली में शाइस्ता से मुलाकात की थी। 
इस मामले में कोलकाता एयरपोर्ट और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस अब शाइस्ता पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है। 

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement