November 20, 2025 2:03 am

शेमारू उमंग लेकर आ रहा नया और दिलचस्प शो

मुंबई । नए साल में शेमारू उमंग एक नया और दिलचस्प शो लेकर आ रहा है। इस शो का नाम है बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन। हाल ही में रिलीज़ हुए प्रोमो ने दर्शकों को शो की मुख्य किरदार, चैना, से परिचित कराया है। चैना एक जिंदादिल और चतुर लड़की है, जिसका किरदार प्रतिभाशाली अभिनेत्री दीक्षा धामी निभा रही हैं।
गाँव की गलियों में पली-बढ़ी चैना अपनी बुद्धिमानी और अनोखे अंदाज़ से हर चुनौती का सामना करती है। लेकिन उसकी साधारण जिंदगी उस समय बदल जाती है, जब परिस्थितियाँ उसे एक भव्य हवेली तक ले आती हैं। प्रोमो में एक महत्वपूर्ण मोड़ देखने को मिलता है, जब हवेली की घमंडी जेठानी, जिसका किरदार इशिता गांगुली निभा रही हैं, यह मानती है कि परिवार की विरासत पर पहला अधिकार उसका है। लेकिन हवेली के बुजुर्ग चैना को चाबियाँ सौंपकर सभी को चौंका देते हैं। यह फैसला न केवल परिवार के भीतर सत्ता संघर्ष को जन्म देता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि आखिर चैना को इस जिम्मेदारी के लिए क्यों चुना गया? अपने किरदार को लेकर उत्साहित दीक्षा धामी ने कहा, चैना सिर्फ एक साधारण किरदार नहीं है, बल्कि वह एक मजबूत और प्रेरणादायक लड़की है। यह शो मेरे लिए बेहद खास है, क्योंकि इसकी कहानी और किरदारों की गहराई दर्शकों को जोड़ने में सक्षम है।
 उन्होंने आगे कहा कि नए साल की शुरुआत इस तरह के शो के साथ करना उनके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। दर्शकों को यह जानने का बेसब्री से इंतजार है कि आखिर क्यों चैना को बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन के रूप में चुना गया। यह दिलचस्प और भावनात्मक कहानी 27 जनवरी से सिर्फ शेमारू उमंग पर प्रसारित की जाएगी। दर्शकों के लिए यह शो पारिवारिक संघर्ष, परंपराओं और प्रेरणा से भरपूर एक अनोखा अनुभव लेकर आएगा। यह शो राजस्थान की खूबसूरत पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें परिवार, परंपराओं और सत्ता संघर्ष का रोमांचक मिश्रण देखने को मिलेगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!