March 14, 2025 11:37 am

दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम हत्या, नाबालिग ने चाकू से 35 साल के शख्स को गोदा

दिल्ली: दिल्ली के तुर्कमान गेट में सरेआम सड़क पर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक नाबालिग दूसरे शख्‍स को चाकू से गोदता हुआ नजर आ रहा है. सैकड़ों लोगों की भीड़ में यह मर्डर हुआ, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि किसी ने कुछ नहीं किया. हत्‍या की इस घटना को लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे. बताया जा रहा है कि मामूली मुद्दे पर एक ढाबे के पास हुए झगड़े के बाद लगभग 17 साल के एक किशोर ने 35 साल के पुरुष को चाकू मारे. घायल पुरुष को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. आरोपी किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी नाबालिग तुर्कमान गेट एरिया में ही रहता है. वह सिर्फ 7वीं कक्षा तक पढ़ा है. हालांकि, मारे गए शख्‍स के बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि तुर्कमान गेट काफी भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, जहां वाहनों की आवाजाही हमेशा लगी रही है. काफी दुकाने और बड़े-बड़े शोरूम भी तुर्कमान गेट के आसपास हैं. ऐसे में यहां सरेआम मर्डर होना बेहद हैरान करने वाला है.

झगड़े का जो वीडियो सामने आया है, उसमें एक शख्‍स दूसरे को पीटता हुआ नजर आ रहा है. मारपीट बीच सड़क पर हो रही है, गाडि़यां रुकी हुई है. लोग खड़े होकर देख रहे हैं, लेकिन कोई बीचबचाव के लिए आगे नहीं बढ़ रहा है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement