November 20, 2025 1:55 am

भांग और सिंदूर लगाकर बालाजी स्वरूप मे सजे उज्जैन महाकाल, करें आज का दिव्य दर्शन

विश्व विख्यात उज्जैन के बाबा महाकाल का मंगलवार को अद्भुत श्रृंगार किया गया. हजारों भक्तों ने बाबा के इस दिव्य रूप के दर्शन किए. बाबा की छटा ने सभी का मन मोह लिया.
ujjain धार्मिक नगरी उज्जैन मे विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल राजा स्वरूप मे पूजे जाते है. शिव की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है. बाबा महाकाल के दरबार में होने वाली भस्म आरती देश ही नहीं विदेशों में भी प्रसिद्ध है. मंगलवार के दिन भी बाबा का मनमोहक किया गया
 बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक विश्व प्रसिद्ध महाकाल तीसरे नंबर पर विराजमान है. आज तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोलने के पश्चात भगवान महाकाल को जल से स्नान कराया गया.
 इसके बाद बाबा महाकाल का भव्य शृंगार करने से पहले पण्डे पुजारियों ने दूध, दही, घी, शहद फलों के रस से बने पंचामृत से बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया. इस अलौकिक शृंगार को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया.

 रोजाना बाबा का अलग अलग रूप में श्रंगार किया जाता है. उज्जैन के राजा भगवान महाकाल को कपूर आरती कर भोग लगाया गया. मंत्रोच्चार के साथ भगवान को आभूषण से भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार किया गया. भस्म अर्पित करने के पश्चात शेषनाग का रजत मुकुट रजत की मुंडमाला और रुद्राक्ष की माला के साथ साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की गई.
 उज्जैन के राजा फल और मिष्ठान का भोग लगा कर आरती की गई. भगवान ने निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए. रोजाना की तरह हजारों भक्तों ने भस्म आरती में भगवान के दर्शन किए. बाबा का मनमोहक रूप देख भक्त निहाल हो गए.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!