April 8, 2025 2:58 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दिन भर की सभी बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली में बढ़ते जल संकट को लेकर कांग्रेस ने अब भाजपा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। ऐसे में इस मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार राजधानी की जनता को पीने के पानी जैसी बुनियादी सुविधा देने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.

2 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दंतेवाड़ा में आयोजित राज्य सरकार के ‘बस्तर पंडुम’ उत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास तभी हो सकता है जब बस्तर के लोग तय करें कि वे अपने घरों और गांवों को नक्सल मुक्त बनाएंगे। शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने घोषणा की है कि जो गांव नक्सलियों के आत्मसमर्पण में मदद करेंगे और खुद को माओवादी मुक्त घोषित करेंगे उन्हें 1 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

3 स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा का मामला शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ जहां सरकारी शिकंजा कसा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अब एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने बड़ा दावा किया है। पार्टी के पदाधिकारी राहुल कनाल ने दावा किया है कि बुकमाईशो ने कुणाल कामरा को अपने प्लेटफॉर्म के कलाकारों की सूची से बाहर कर दिया है। कनाल ने कंपनी के सीईओ का आभार भी जताया।

4 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार ने वक्फ बोर्ड को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कानून को ऐतिहासिक कदम बताया है। इंद्रेश कुमार का कहना है कि इससे वक्फ संपत्तियों पर कब्जा जमाए भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों का नियंत्रण समाप्त होगा। इस कानून से देश दंगामुक्त बनेगा और मजहब के नाम पर होने वाली हिंसा पर रोक लगेगी।

5 भाजपा कार्यकर्ता विनय सोमैया के सुसाइड नोट पर प्रतिक्रिया देते हुए, कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि कानून सबके लिए समान है और पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, “कानून सबके लिए समान है। यह एएस पोन्नन्ना और मंतर गौड़ा के लिए भी समान है। पुलिस विभाग कानून के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, वह करेगा। घटना फरवरी में हुई थी। विभाग ने जांच की है। देखते हैं हमें क्या जानकारी मिलती है।

6 बिहार का सियासी पारा इन दिनों सातवें आसमान पर है। नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं इसी बीच चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति पारस पर पार्टी तोड़ने और अब घर तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चाचा ही हर विवाद को जन्म दे रहे हैं। चिराग ने कहा कि वे हमेशा मजबूती से खड़े हैं और खड़े रहेंगे। हाल ही में चिराग की बड़ी मां राजकुमारी देवी ने अपनी देवरानियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

7 वक़्फ़ बिल को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। राजनेता एक दूसरे पर जमकर बरस रहे है। वहीं अब वक्फ बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिल का समर्थन करने के लिए निशाना साधा। उन्होंने अपनी पार्टी का रुख भी साफ किया कि आरजेडी किसी भी कीमत पर इस बिल का पुरजोर विरोध करेगी और इस पर कोई समझौता नहीं करेगी।

8 जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि पार्टी को बैठक करने का अधिकार है लेकिन तबादलों का अधिकार केवल उपराज्यपाल के पास है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 के तहत तबादलों और आदेशों से संबंधित शक्तियां उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र में आती हैं।

9 वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पास कर दिया गया है। इसके खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में बिहार में राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में बिहार के पटना में RJD पार्टी कार्यालय के बाहर वक्फ संशोधन बिल के मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधने वाला पोस्टर लगाया गया।

10 आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि भाजपा की नजर अब कैथोलिक ईसाइयों की भूमि पर है। उन्होंने कहा कि कैथोलिक ईसाइयों के पास वक्फ से कहीं ज्यादा भूमि है। इसके बाद सिख बौद्ध और जैन धर्म की जमीनों को लेकर भी वक्फ संशोधन विधेयक जैसा बिल लाया जायेगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement