September 14, 2025 10:10 am

अमृतधारा जलप्रपात में अब सेल्फी और नहाना प्रतिबंधित, आदेश उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

एमसीबी/9 अप्रैल 2025, मनेन्द्रगढ़
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल अमृतधारा जलप्रपात को लेकर प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है। झरने के निचले और खाई से लगे ऊपरी हिस्सों में अब आम नागरिकों का प्रवेश, सेल्फी लेना और नहाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यह निर्णय क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए लिया गया है।

अनुविभागीय दण्डाधिकारी लिंगराज सिदार द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि अब दंडनीय होगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और अगले निर्देश तक प्रभावशील रहेगा।

प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात राष्ट्रीय राजमार्ग-43 से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और हर वर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं। लेकिन बीते वर्षों में यहां डूबने जैसी कई दुखद घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति प्रतिबंधों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पर्यटकों से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और अपनी तथा अपने साथियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement