September 14, 2025 6:22 pm

पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक है

न्यूज नेटवर्कः जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले पर फिर से बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘पहलगाम की घटना बहुत दर्दनाक है. मेरा मानना ​​है कि जो भी इंसानियत को जानता है वो इस बात से सहमत होगा कि ऐसा होना चाहिए. सबसे ज्यादा नुकसान जम्मू-कश्मीर के लोगों को हो रहा है.’

फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा, “इसमें कोई शक नहीं है कि ये सुरक्षा चूक है, खुफिया चूक है. उन्हें ये पसंद नहीं आया होगा कि हमारे लोग अच्छा कर रहे हैं, हमारे लोगों ने प्रोपेगैंडा फैलाया कि इतने लोग आ रहे हैं, ये हो रहा है, वो हो रहा है, उन्होंने इसे तोड़ने के लिए ऐसा किया, लेकिन ये सिर्फ इंसानियत पर हमला नहीं है बल्कि मुसलमानों पर इसका क्या असर होगा.” अब्दुल्ला ने कहा, “पहले से ही नैरेटिव चल रहा है कि मुसलमानों को खत्म कर देना चाहिए, ये उन राज्यों में था, जहां बीजेपी सत्ता में है, हम इसका मुकाबला कर रहे थे.”

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement