September 14, 2025 2:50 pm

PM मोदी की बड़ी बैठक, CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख पहुंचे

  • भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद शांति की उम्मीद कर रहे भारत के सीमावर्ती जिलों के लोग उस समय स्तब्ध रह गए, कई जगह धमाके हुए और आसमान में ड्रोन नजर आए।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की आधिकारिक घोषणा के कुछ ही घंटों बाद देश के कई हिस्सों में संदिग्ध गतिविधियों ने लोगों की नींद उड़ा दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता में घोषित संघर्षविराम के बाद जहां शांति की उम्मीद जगी थी, वहीं पाकिस्तान की ओर से की गई हरकतों ने फिर से उसकी मंशा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि आज रविवार को जम्मू कश्मीर सहित कई राज्यों में स्थिति सामान्य बनी हुई है।

पीएम आवास पहुंचे CDS और तीनों सेनाओं के प्रमुख

शनिवार को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते पर सहमति बनी गई है। फिलहाल सीमा पर हालात सामान्य बने हुए है। इसी बीच सीडीएस और तीन सेनाओं के प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास पहुंचे हैं। वहां पर पीएम मोदी मौजूदा हालात की जानकारी देंगे।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में स्थिति सामान्य

रविवार को जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक स्थिति सामान्य बनी हुइ है। घाटी के कई अन्य शहरों में भी शांति बनी हुई है। पुंछ में भी स्थिति सामान्य नजर दिख रही है। मौजूदा समय में किसी ड्रोन हमले, फायरिंग या गोलाबारी की सूचना नहीं मिली है।

सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट: पहलगाम हमले में शहीद गणबोटे के बेटे

भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते के बाद पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए पुणे के कौस्तुभ गणबोटे के बेटे कुणाल गणबोटे ने कहा कि सरकार ने जो भी कदम उठाए हैं, हम उससे संतुष्ट हैं और उसका समर्थन करते हैं। सरकार द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई (पहलगाम में शहीद हुए लोगों के लिए) एक श्रद्धांजलि थी। हम अपने जीवन में सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम भारत के लोगों और सेना का धन्यवाद करते हैं क्योंकि वे इस कठिन परिस्थिति में हमारे साथ रहे हैं।

अमृतसर एयरपोर्ट आम नागरिकों के लिए बंद

पंजाब के अमृतसर में एक व्यक्ति ने कहा कि यह एयरपोर्ट परिसर के अंदर बाबा गुरु नानक का गुरुद्वारा है। मैं पिछले 8 सालों से हर रविवार को यहां आता रहा हूं। यह अब बंद है, मैं वापस जा रहा हूं।

बीती रात ड्रोन देखे गए और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं

श्रीनगर, जम्मू, नगरोटा, जैसलमेर और अमृतसर जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में बीती रात ड्रोन देखे गए और धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। सबसे पहले जम्मू के नगरोटा में ड्रोन की गतिविधि नोट की गई, जिसके बाद सिविल डिफेंस को अलर्ट कर दिया गया। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत बाहर न निकलने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
Advertisement