November 20, 2025 12:54 am

25 साल बाद अमिताभ बच्चन ने छोड़ा KBC, नए होस्ट के तौर पर दिखेंगा ये स्टार, जानें नाम

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का पर्याय बन गए हैं. यह गेम शो 2000 में बिग बी के होस्ट के तौर पर शुरू हुआ था. हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि अमिताभ केबीसी छोड़ने की योजना बना रहे हैं. उनकी जगह सलमान खान ले सकते हैं.

कौन बनेगा करोड़पति के लवर्स और अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बड़ी दुखद खबर है. जी हां दिग्गज कलाकार अब क्विज शो को होस्ट नहीं करेंगे. उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान केबीसी के होस्ट के तौर पर बिग बी की जगह ले सकते हैं. बॉलीवुड हंगामा की हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो बॉलीवुड के ‘भाईजान’ केबीसी के निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह सीजन 17 से बिग बी से होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अमिताभ बच्चन के बाद सलमान खान हो सकते हैं केबीसी के नए होस्ट

मनोरंजन पोर्टल के सूत्र ने दावा किया, “सलमान खान छोटे पर्दे के बादशाह हैं और अमिताभ बच्चन की जगह लेने के लिए सबसे अच्छा चेहरा वही हैं, क्योंकि उन्हें दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं और उनका काफी मजबूत जुड़ाव भी है. इससे पहले शाहरुख खान भी केबीसी की मेजबानी कर चुके हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान टेलीविजन सेट पर धूम मचाने वाले नए चेहरे होंगे.” अमिताभ बच्चन “व्यक्तिगत कारणों” के कारण केबीसी छोड़ सकते हैं.

अमिताभ बच्चन ने केबीसी का नया प्रोमो किया था जारी

दिलचस्प बात यह है कि सोनी टीवी ने 4 अप्रैल को अमिताभ बच्चन के साथ एक प्रोमो वीडियो के जरिए कौन बनेगा करोड़पति 17 की घोषणा की थी. उन्होंने खुलासा किया कि केबीसी 17 के लिए रजिस्ट्रेशन खुले हैं और फैंस को सोनी लिव ऐप, एसएमएस या आईवीआर कॉल के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रोत्साहित किया. हालांकि अभी तक प्रीमियर की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन केबीसी 17 के अगस्त में प्रसारित होने की उम्मीद है. अमिताभ बच्चन साल 2000 से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं. तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!