September 26, 2025 2:32 am

हिरण की खाल और सिंग के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा

वन विभाग की टीम ने हिरण की खाल और सिंग के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत 2.50 लाख रुपए बताई जा रही है। इसे बेचने के लिए वह कसडोल से रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे विधानसभा रोड के पास नाकेबंदी कर उन्हें पकड़ा। तलाशी में उनके बोलेरो वाहन से एक हिरण की खाल और 5 सिंग बरामद किया।

बताया जाता है कि कसडोल स्थित ग्राम पीपरखेड़ी निवासी तुलाराम पटेल (45) और भागीरथी पैकरा (48) ने एक हिरण की खाल और 5 सिंग बेचने के लिए अपने साथी आनंद श्रीवास्तव (54) अमलीडीह रायपुर निवासी से संपर्क किया। सौदा होने के बाद वह सिंग और खाल लेकर पहुंचे थे।
इसकी जानकारी उड़न दस्ता प्रभारी रेंजर दीपक तिवारी को मिली। उन्होंने इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। तस्करी की सूचना मिलने पर पीसीसीएफ वन बल प्रमुख वी श्रीनिवास राव के निर्देश पर सीसीएफ राजू अगासिमनी, डीएफओ लोकनाथ पटेल और संयुक्त डीएफओ विश्वनाथ मुखर्जी द्वारा टीम गठित की गई।

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम

साथ ही उड़नदस्ता टीम के प्रभारी के साथ 5 सदस्यीय टीम को भेजा गया। दो दिन तक लगातार रेकी करने के बाद विधानसभा रोड के पास नाकेबंदी कर वाहन की तलाशी ली गई। इस दौरान खाल और सिंग बरामद होने पर तस्करी करने वालों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। बरामद खाल और सिंग को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

गिरोह की तलाश

CG News: वन विभाग के अधिकारियों ने तस्करी करने वाले नेटवर्क में कुछ अन्य लोगों के शामिल होने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उक्त तीनों आरोपियों को 28 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement