November 20, 2025 2:03 am

AAP का BJP पर हमला: 100 दिन के फेलियर का रिपोर्ट कार्ड जारी

आम आदमी पार्टी यानी AAP ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उसके 100 दिनों के शासन को पूरी तरह विफल बताया है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 15 प्रमुख मुद्दों पर केंद्र सरकार का एक रिपोर्ट कार्ड जारी किया ।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बिजली कटौती, पानी की समस्या, बढ़ती महंगाई जैसे मुद्दों पर घेरा गया है. AAP नेता आतिशी ने कहा कि BJP ने दिल्लीवासियों का जीवन नर्क बना दिया है और 10 सालों से चल रही विकास योजनाओं को ठप कर दिया है.

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार के कल यानी शुक्रवार को 100 दिन पूरे हो रहे हैं. उससे पहले गुरुवार को विपक्षी दल आम आदमी पार्टी ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. पूर्व सीएम आतिशी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में रेखा गुप्ता की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 100 दिन में दिल्ली वालों का जीवन नर्क बना दिया. 10 साल की चलती हुई दिल्ली की व्यवस्थाओं को उसने ठप कर दिया है.

आप नेता ने कहा कि हम 15 मुद्दों पर 100 दिन के बीजेपी के फेलियर का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. ये रिपोर्ट कार्ड हम दिल्ली में घर-घर तक ले जाएंगे. दिल्ली में घंटों-घंटों पावर कट लग रहे हैं. क्या हम 2025 में रहते हैं. आतिशी ने कहा कि 7 से 15% तक PPAC के नाम पर बढ़ा दिए गए हैं. अगले महीने से बढ़े हुए बिल आने लग जाएंगे. प्राइवेट स्कूलों की फीस पर लगाम लगी हुई थी लेकिन जिस दिन से बीजेपी की सरकार आई फीस में भी बढ़ोतरी हो गई है.

‘गर्मी में AQI 500 पार’
पूर्व सीएम ने कहा कि दिल्ली में इस वक्त पानी की त्राहि-त्राहि मची हुई है. आज दिल्ली में जगह-जगह सीवर से पानी आ रहा है. डॉक्टर बताएंगे कि आज पेट की बीमारियां बड़े पैमाने पर हो गया है. दिल्ली के इतिहास में गर्मियों के मौसम में पहली बार AQI 500 के पार कर गया.

आप नेता ने कहा कि बीजेपी लगातार दिल्ली में जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है. मोहल्ला क्लीनिक, फरिश्ते योजना बंद कर दी गई है. बस मार्शल को पक्का करने की फाइल जनवरी में भेजी गई लेकिन उन्हें ना पक्का किया गया और ना अपना वादा पूरा किया. बीजेपी ने मात्र 100 दिन में 25000 लाचार विधवा महिलाओं की पेंशन काट दी. उन्होंने आगे कहा कि दफ्तरों से बाबा साहेब की तस्वीर हटाई गई. महिलाओं को ढाई हजार रुपए देने और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर का वादा भी पूरा नहीं किया गया. बीजेपी ने ना अपने वादे पूरे किए और पहले से चल रही व्यवस्थाओं को भी बंद कर दिया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!