November 20, 2025 7:08 am

अज्ञात जंगली जानवर का आतंक… 18 लोगों को काटा, 20 दिनों के भीतर 4 ने तोड़ा दम

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इन दिनों अज्ञात जंगली जानवर के आतंक से लोगों में खौफ का माहौल है. 5 मई को राजपुर के 3 गांवों के 18 लोगों को अज्ञात जंगली जानवर ने काटा था, इसके बाद लिम्बई के 4 लोगों ने दम तोड़ दिया.

जानकारी के अनुसार, अज्ञात जंगली जानवर ने 5 मई को सुबह राजपुर विकास खण्ड के 3 गांव सनगांव, लिम्बई और साकड़ में करीब 18 लोगों को काट लिया था. इसमें 14 लोग ग्राम लिम्बई के ही थे जिनमें 20 दिन के अंतराल में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोग गम्भीर रूप से बीमार हैं, जिन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है.

पहले भी आते रहे हैं ऐसे मामले 

इसी तरह पूर्व में भी सेंधवा विकास खण्ड में एक भालू के द्वारा रात में सो रहे ग्रामीणों पर हमला किया था और उपचार में लापरवाही के चलते 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. बावजूद वन मंडल की लापरवाही सामने आई और ग्राम लिम्बई के ही 14 में से 4 लोगों की मौत हो गई थी.

क्या बोले अधिकारी? 

लगातार 4 मौतों के बाद जिला अस्पताल की टीम लिम्बई गांव पंहुची. वह जंगली जानवर द्वारा काटे गए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है. जबकि वन विभाग की ओर से यहां कोई मौजूद नहीं मिला. एसडीएम जितेंद्र पटेल के अनुसार कल शाम को टीम आई थी फिलहाल नहीं है. वन मंडल की कार्यप्रणाली को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!