November 20, 2025 2:03 am

जमुई के आस-पास जुआं फड़ में लग रहा लाखों का दांव, पुलिस संरक्षण से गिरोह दे रहा अवैध कारोबार को अंजाम

कप्तान ने जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने का फरमान मातहतों को सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। लेकिन स्थानीय थाना क्षेत्र के जमुई के आस-पास सुनसान जगहों पर संगठित अवैध जुआं का कारोबार धड़ल्ले से संचालित हो रहा है। इसमें कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस और थाने का इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण मिल रहा है,जिसके चलते बेधड़क यह कारोबार चलाने में जरा सा भय नहीं हैं।

शहडोल। संभागीय मुख्यालय हो या ग्रामीण क्षेत्रों में एक समय था जब जुआं का कारोबार पर कड़ा पहरा था, जिसके चलते अपराधों पर खासा नियंत्रण था। लेकिन अब ये गुजरे ज़माने की बात है। अब यह कारोबार फ़िर से अपनी जड़ें जमाने लगा है। जमुई से सटे क्षेत्र में रोजाना लाखो का जुआ जमाया जा रहा है। हर रोज दर्जनों खिलाडी अपने भाग्य आजमाते हुए लाखो के दांव लगा रहे है। यह जुआ फड़ सोहागपुर थाना क्षेत्र के डेक्कन फैक्ट्री के पास में जमाया जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है की बीट प्रभारी सहित थाने की पुलिस अनजान बनी हुई है। बता दें की जमुई के नालकट अक्कू और भूपेंद्र अपने गुर्गो से मिलकर दोपहर बाद एवं रात के अंधेरे में तास की महफ़िल सजा रहे है। दोनों जुगलबंदी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाते हुए डेक्कन फैक्ट्री के आसपास के क्षेत्रो में जुआ फड़ जमाई जा रही है।

निकल रही लाखों की नाल

खेल में जाने वाले एक खिलाडी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की यह खेल में बड़ी संख्या में खिलाडी जा रहे है। यह खेल लाखो रूपये का हो रहा है। इसकी नाल रोजाना लगभग एक लाख रूपये निकल रही है। लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि लाखो के इस खेल को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। इसके साथ ही इस लाखों रुपए का सभी मे बंटबारा होता है और कुछ हिस्सा नजराना के लिए बाकायदा निकाला जाता है।

अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद

जानकरों की माने तो जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के वजह से यह कारोबार क्षेत्र में धड़ल्ले से फल-फूल रहा है, कहीं न कहीं इन संगठित गिरोह को थाने का संरक्षण प्राप्त है। अगर इसकी शिकायत कोई ग्रामीण उच्च अधिकारियों से करता हैं तो उच्च अधिकारियों को दिखाने के लिए स्थानीय थाने की पुलिस जुआं फड़ पर रेड कार्रवाई न करके दूसरे जगह छापा मारकर करके इतिश्री कर लेती है। पुलिस द्वारा जुआं फड़ संचालित करने वाले अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोई समुचित कार्यवाही नहीं करने से सरगना सहित इन अवैध कारोबारियों का हौसला बुलंद रहता और कार्रवाई से बचने के लिए कारोबारी जगह बदलते रहते और इससे जुड़े जुआड़ियों को मोबाइल से लोकेशन देकर जगह की सूचना दे देते और इस तरह इनका यह कारोबार धड़ल्ले से संचालित होता रहता है। पुलिस को बखुबी इनके अवैध कारोबार की जानकारी हैं, लेकिन थाने की पुलिस कोई कार्रवाई इनपर नहीं कर रही है अब देखने वाली बात यह है कि इस अवैध कारोबार पर पुलिस अंकुश लगाती है या इसी तरह यह कारोबार धड़ल्ले से संचालित होता रहेगा और युवा पीढ़ी इसके लत में आकर बर्बाद होकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर मजबूर रहेगी।

टीम डेस्क : 09425780830

(जल्द करेंगे सिंहपुर का भी पर्दाफाश)

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!