November 20, 2025 2:03 am

शेयर बाजार में दोगुने-चौगुने मुनाफे का वीडियो देख पैसे किए निवेश, एक झटके में गंवा दिए 90 लाख

ग्वालियर जिले में पैसा दोगुना और चौगुना करने के लालच देकर एक ठेकेदार के साथ 90 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. साइबर ठगों ने शेयर बाजार में पैसा लगाकर बड़ी कमाई का लालच देकर पीड़ित से कई टुकड़ों में 90 लाख रुपए ऐंठ लिए और पैसा डूबने का हवाला देकर पीड़ित के साथ ठगी को अंजाम दिया.

शेयर बाजार में पैसा डबल-ट्रिपल करने की लालच में ठेकेदार ने निवेश के लिए अपनी जमीन तक बेच दी और कई टुकड़ों में साइबर ठगों को 90 लाख रुपए दे दिए. ठगे जाने का पता चला तो साइबर सेल पहुंचकर मामले की शिकायत की. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.

ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस

साइबर ठगों के हाथों 90 लाख रुपए गंवाने वाले पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान की शिकायत पर ग्वालियर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साइबर ठगों ने कई टुकड़ों में पीड़ित से 40 लाख रुपए लिए और जब पैसा डूब गया तो डूबा हुआ पैसा निकालने के लिए ठगों के बताए खातों में 50 लाख रुपए और डाल दिए.

शेयर बाजार में निवेश का वीडियो देख ठेकेदार ने कंपनी से संपर्क किया

रिपोर्ट के मुताबिक मां के निधन के बाद दीनदयाल नगर निवासी पीड़ित ठेकेदार संजय सिंह चौहान अकेला हो गया था और उसका अधिक समय मोबाइल फोन पर बिताने लगा. बताया जाता है कि सोशल मीडिया पर रील देखते समय एक दिन शेयर बाजार में बड़े मुनाफे का दावा करने वाला वीडियो देखकर उसने अपना पैसा निवेश करने के लिए कंपनी से संपर्क किया.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

विज्ञापन
Advertisement
error: Content is protected !!