July 22, 2025 11:25 pm

जीतू पटवारी ने सिंधिया को बताया ‘बाराती घोड़ा’, कहा- ‘वो और उनके 28 समर्थक…

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद यहां की राजनीति में ‘घोड़ों’ की चर्चा तेज है. अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को बाराती घोड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया और उनके 28 समर्थक बराती घोड़े हैं.

पटवारी ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 28 समर्थक बराती घोड़े हैं, जो सत्ता के आस पास नाचते रहते हैं. राहुल गांधी के बयान पर भाजपाइयों को आपत्ति है. वे समझ नहीं पा रहे हैं कि राहुल गांधी ने घोड़ा बताया किसको है.

कैलाश विजयवर्गीय पर बोला हमला

पटवारी ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के महिलाओं के कपड़े वाले बयान पर कहा कि बीजेपी के नेता बच्चियों के कपड़े क्यों देखते हैं. पहले नरोत्तम मिश्रा कपड़े देखते थे. बीजेपी नेताओं का बयान सुनकर दुख होता है.

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज 12वीं बार ट्रम्प ने कहा कि मैंने सीजफायर करवाया. ट्रम्प से भारत सरकार डर रही है. राहुल गांधी का बयान ओछा है तो ट्रम्प के बयान को क्या कहेंगे? भारत माता का अपमान नहीं सहा जाएगा. भारत माता के लिए सिर कटाएंगे. लोकतंत्र में सवाल पूछना हमारा अधिकार है.

‘एमपी में लगातार हो रहा है भर्ती में घोटाला’

PCC चीफ जीतू पटवारी ने 2023 आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा मामले में कहा कि व्यापमं में जो गिरफ्तारी हुई उसमें आज तक सजा नहीं हुई. आरक्षक भर्ती में एक व्यक्ति ने 9 बार परीक्षा दी. एमपी में भर्ती में लगातार घोटाला हो रहा है, ये सरकार घोटालों की सरकार हो चुकी है. पटवारी, नर्सिंग, वन रक्षक भर्ती घोटाला, फर्जी दस्तावेज घोटाला. MPPSC का नाम भ्रष्टाचार भर्ती घोटाला विभाग होना चाहिए. यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है.

Khabar 30 Din
Author: Khabar 30 Din

Leave a Comment

Advertisement