Post Views: 12,392
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 30 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। 19 जुलाई शनिवार से लेकर 24-25 जुलाई तक प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खास तौर पर रविवार से पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम और भी ज्यादा सक्रिय हो जाएगा।
इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी
रविवार 20 जुलाई को मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा और चित्रकूट समेत 30 जिलों में बिजली-आंधी के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
