तंत्र-मंत्र के चक्कर में फंसकर बैंक कर्मी 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हो गया। बैंक कर्मी की शिकायत पर पुरूर ने में धारा 3(5), 318 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।पुलिस को प्रार्थी जीवन लाल साहू पिता रामचरण साहू (62) निवासी पुरूर ने बताया कि ठगी करने वाला लखनऊ (उप्र) निवासी शाहबाज अली है।
समोहित कर लूट लिए 57 हजार फिर..
हर सप्ताह आकर रकम लेता था
उन्होंने बताया कि इसके बाद वह व्यक्ति हर सप्ताह धमतरी के टाटा मोटर्स रायपुर रोड के पास मिलने के लिए आता और तंत्र मंत्र पूरा नहीं होने की बात कहकर रकम लेता। इस तरह 17 लाख 8 हजार 921 रुपए ले लिया। जब तक तंत्र-मंत्रपूरा नहीं हो जाता, तब तक किसी को कुछ नहीं बताना, नहीं अनिष्ट हो जाएगा।
सउदी अरब जाने के नाम पर भी रकम ली
लगभग डेढ़ माह बाद मोबाइल पर कॉल कर कहने लगा कि उसे तांत्रिक साधना करने के लिए सउदी अरब जाना पड़ेगा। इसके लिए और रकम देनी होगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बैंक डिटेल वाट्सऐप पर भेजा। खातेदार का नाम शाहबाज अली था। वह डराने लगा कि तुम्हारा काम अधूरा रहने पर बेटे और पत्नी की मृत्यु हो जाएगी।
