शहडोल। नगर में लगातार ऑटो की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं नए ऑटो चालकों के द्वारा इसकी जानकारी यातायात पुलिस को नहीं दे रहे है, जिससे ऑटो में एसडीएल नंबर दर्ज नहीं ही रहा है। वहीं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा बिना एसडीएल नंबर के अंकित ऑटो चालकों को थाने बुलाकर एसडीएल नंबर दर्ज कर चस्पा करा रही है। बता दें नगर में ऑटो में किसी यात्री का कुछ भी सामान छूट जाता है तो वह ऑटो के अंदर और बाहर लिखे एसडीएल नंबर के माध्यम से उस ऑटो की तलाश आसानी से कर सकते हैं। हालांकि काफी समय से ऑटो में एसडीएल नंबर यातायात पुलिस के द्वारा लिखवाया जा रहा है, लेकिन कुछ नए ऑटो चालकों के अब तक ऐसा नहीं किया है।यातायात पुलिस ने 50 से अधिक ऑटो को अलग-अलग स्थानों से पड़कर यातायात थाने ले जाकर एसडीएल नंबर अंकित करवाया है। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि यह नियम काफी समय से लागू है लेकिन हर दिन नए ऑटो सड़क पर आते हैं। कुछ ऑटो चालकों के द्वारा एसडीएल नंबर अपने वाहनों में अंकित नहीं कराया गया था। यातायात पुलिस टीम ने अभियान चलाकर बिना एसडीएल नंबर के अंकित ऑटो को पकड़ कर यातायात थाने में लाकर ऑटो में एसडीएल नंबर लिखवाया है। यातयात थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात थाने में एक हजार से अधिक ऑटो रजिस्टर्ड है, जिसमें एसडीएल नंबर लिखा गया है। जिन पर एसडीएल नंबर लिखा है, उन सभी के रिकॉर्ड यातायात थाने में जमा हैं। अगर किसी भी यात्री का कुछ भी सामान ऑटो में छूट जाता है, तो अगर यात्री ऑटो में लिखा एसडीएल नंबर बता देता है, तो हम उसकी जानकारी निकाल कर उस ऑटो चालक तक आसानी से पहुंच जाते हैं।
एसडीएल नंबर की हकीकत
हर ऑटो में एसडीएल नंबर अलग होता है। यातयात थाना प्रभारी के अनुसार हर ऑटो में एसडीएल नंबर लिखा हुआ है। अगर कोई भी व्यक्ति एसडीएल नंबर यातायात पुलिस को बताता है तो उस ऑटो की पूरी डिटेल थाने में रहती है। ऑटो के अंदर और बाहरी हिस्से में एसडीएल नंबर इसीलिए अंकित कराया जाता है, क्योंकि अमूमन लोग ऑटो में बैठते समय उसका रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं देख पाते। अंदर और बाहरी हिस्से में लिखा एसडीएल नंबर यात्रियों को याद रहता है तो वह ऑटो चालक तक आसानी से पहुंच जाते हैं। एसडीएल नंबर के अनुसार ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी यातायात थाने में दर्ज की जाती है। जिससे आसानी से ऑटो तक पहुंचा जा सकता है। यातायात थाना प्रभारी के अनुसार जिन ऑटो पर एसडीएल नंबर अंकित नहीं है, वह अब सड़क पर नहीं दौड़ पाएंगे, वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं।
