September 14, 2025 10:10 am

कलेक्टर ने एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री के विद्यार्थियो की सुनी समस्याएं, जिले के छात्रावासों में शिकायत पेटी लगवाने के दिए निर्देश

शहडोल। एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री में अध्यनरत विद्यार्थियो ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह को भोजन, नाश्ता, लाइट, खेल मैदान, गणवेश, जैसी अन्य समस्याओ से अवगत कराया। संवेदनशील कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने विद्यार्थियों की समस्याएं सुनते हुए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा को निर्देश दिए कि विद्यार्थियो की समस्याओ का परीक्षण किया जाए, जायज समस्याओ का त्वरित निराकरण किया जाए। उन्होंने जिले के समस्त आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासो में शिकायत पेटी लगवाने तथा आकस्मिक आवश्यकता वाले टेलीफोन या मोबाइल नम्बर सार्वजनिक रूप प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय हर्री में 1 सितम्बर को शैक्षणिक कार्यक्रम संचालित नही हो पाने के कारण तथा बिना पूर्व अनुमति के शिक्षको के विद्यालय से अनुपस्थित रहने के कारण एक दिन अवैतनिक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय में रहने वाले विद्यार्थियो को शासन के निर्देशानुसार दी जाने वाली समस्त सुविधाएं तथा भोजन एवं नाश्ता मीनू के अनुसार उपलब्ध कराया जाए। विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियो के साथ-साथ खेल एवं लाइब्रेरी की सुविधाएं भी विद्यार्थियो को उपलब्ध कराई जाए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी वरिष्ठ अधिकारी को भेजकर विद्यार्थियो की समस्याओ का परीक्षण कराया जाएगा। साथ ही वे स्वयं विद्यालय का आकस्मिक रूप से निरीक्षण भी करेंगे। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए है कि जिले के समस्त छात्रावासो में रहने वाले विद्यार्थियो को घर जैसा वातावरण उपलब्ध कराया जाए जिससे विद्यार्थी लगन एवं निष्ठा के साथ अपना अध्ययन कर सके। इस अवसर पर एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनंद राय सिंहा भी उपस्थित रहें।

विज्ञापन
Advertisement